सिमडेगा, अप्रैल 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। मारवाड़ी ब्राह्रण सभा के द्वारा मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। मौके पर मंगलवार की शाम चार बजे श्रीरामजानकी मंदिर में भगवान परशुराम का पूजन होगा। और इसके बाद शाम 5:30 बजे श्रीरामजानकी मंदिर से आनंद भवन तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। वहीं इससे पूर्व शाम पांच बजे श्रीरामजानकी मंदिर के समीप विधायक भूषण बाड़ा के द्वारा परशुराम चौक का भी शिलान्यास किया जाएगा। समिति के मीडिया प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा के बाद परितोषिक वितरण समारोह का आयोजन होगा। जिसमें पिछले आठ दिनो से चल रहे विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को समाज की ओर से सम्मानित किया जाएगा। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...