अररिया, अप्रैल 29 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। मारवाडी ब्राह्मण महासभा और युवा मंच द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार,29 अप्रैल को आयोजित होने वाले भगवान श्री परशुराम जन्म जयंती समारोह के अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। महासभा के अध्यक्ष मोती लाल शर्मा एवं सचिव पूनम पांडिया ने बताया कि शोभायात्रा स्थानीय सुल्तान पोखर स्थित वीर हनुमान ठाकुरबाड़ी से प्रारंभ होकर पोस्ट ऑफिस चौक,सदर रोड़, स्टेशन चौक होते हुए श्री लक्ष्मी नारायण मारवाडी ठाकुरबाड़ी में आकर समाप्त होगी। बताया कि जयंती समारोह में सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है। इसके उपरांत उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा। कहा कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...