बलिया, दिसम्बर 2 -- बलिया, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा से शुरू हुआ ऐतिहासिक ददरी मेला का मीना बाजार परवान चढ़ चुका है। 28वें दिन मंगलवार को मेले में लोगों की संख्या अन्य दिनों के मुकाबले दो गुना से अधिक थी। मेले में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग परिवार के साथ मेले का आनंद लेने दिन में पहुंचे थे। महिला और युवतियां मीना बाजार में सौंदर्य प्रसाधन की सामानों की खरीारी करती दिखी। वहीं बच्चे और युवा मौत का कुआं, ब्रेक डांस व झूला पर मस्ती करते नजर आए। सुदुर देहात से पहुंचे लोगों की भीड़ जलेबी, छोला, डोसा आदि की दुकानों अधिक दिखी। शाम होते ही शहर व आसपास के लोग परिवार के साथ पहुंचे तो मेला में तिल रखने तक की जगह नहीं थी। ऐतिहासिक ददरी मेले में हैंडीक्राफ्ट और बांस से बने उत्पादों की लोगों ने जमकर खरीदारी किया। बड़े शहरों से आए कारोबारियों की मानें तो...