सीतापुर, मई 2 -- सीतापुर। जिले में न केवल ग्रामीण क्षेत्रों बल्कि शहरी इलाकों में भी कच्ची शराब का कारोबार परवान चढ़ रहा है। गांवों में जहां खंडहरों, बाग की झाडिय़ों, नालों आदि के समीप कच्ची शराब की भट्ठियां धधक रही हैं। यहां पर महुए की छाल, गुड़, शीरा, आक्सीटोसिन, प्रतिबंधित नशीली दवाओं से कच्ची शराब तैयार की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...