बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- परवलपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सतमुहवां पुल के पास सोमवार की शाम पटना एसटीएफ के सहयोग से स्थानीय पुलिस ने हथियार के साथ एक तस्कर को दबोच लिया है। उसकी पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के महादेव बिगहा गांव निवासी वासुदेव प्रसाद के पुत्र अमन कुमार उर्फ सोनू यादव के रूप में की गयी है। उसके पास से एक देसी पिस्तौल, दो मैगजीन, मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद किया गया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि हथियार सप्लाई करने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बस की तलाशी ली। पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगा। उसे पकड़ लिया। तलाशी में हथियार मिला। पूछताछ में उसने बताया कि वह नालंदा के ही परवेज आलम से हथियार खरीदता है और मिलकर सप्लाई करता है। छापेमारी के दौरान परवेज भाग निकला। उसकी गिरफ्तारी क...