बिहारशरीफ, सितम्बर 28 -- परवलपुर, निज संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस ने रविवार को फ्लैग मार्च निकाला। डाकबंगला रोड से मुख्य सड़क, बेन मोड़, अंदर बाजार सहित अन्य इलाकों का पुलिस ने भ्रमण किया। विभिन्न पूजा पंडालों का भी निरीक्षण किया गया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मार्च के माध्यम से आमलोगों में सुरक्षा का विश्वास जगाया जा रहा है। बाजार में सात स्थानों पर बने पंडालों का जायजा लिया गया। आयोजकों से मिलकर सुरक्षा से संबंधित निर्देश दिये गये। शांति बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। गश्ती दल भी सक्रिय हैं। उन्होंने आमलोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...