बिहारशरीफ, जून 26 -- परवलपुर की तान्या बनीं सहायक वास्तुविद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया नियुक्ति पत्र फोटो: तान्या: नियुक्ति पत्र दिखातीं सहायक वास्तुविद तान्या रानी। परवलपुर, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार के गल्ला व्यवसायी संजीव कुमार और जया रानी की इकलौती बेटी तान्या रानी का चयन बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा भवन निर्माण विभाग में सहायक वास्तुविद के पद पर हुआ है। मंगलवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 101 सहायक वास्तुविदों को नियुक्ति पत्र दिए, जिनमें तान्या भी शामिल थीं। तान्या अब राज्य के भवन निर्माण क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता से महत्वपूर्ण योगदान देंगी। उनकी इस उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...