बिहारशरीफ, जनवरी 25 -- परिजनों ने चिकित्सक व एनजीओ पर लगाया लापरवाही का आरोप सीएस ने जांच के लिए टीम गठित करने का दिया आदेश परवलपुर, निज संवाददाता। स्थानीय अस्पताल में शनिवार को नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया। मृतका सोनी देवी के परिजनों ने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। उन्होंने चिकित्सक व संबंधित एनजीओ पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इधर, सीएस ने भी मामले की जांच के लिए टीम गठित करने का आदेश दिया है। आवेदन के अनुसार ऑपरेशन के बाद से ही सोनी की हालत बिगड़ने लगी थी। इसके बाद भी न तो उसका उपचार किया गया न उसे रेफर किया गया। स्थानीय अस्पताल में ही उसकी मौत हो चुकी थी। मामले को दबाने के लिए मृत अवस्था में उसे बिहारशरीफ रेफर किया गया। परिजनों ने पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मा...