मुरादाबाद, नवम्बर 18 -- बिलारी। नगर के मानवता मंदिर में परम संत परम दयाल जी महाराज का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया। मंगलवार को दिल्ली से आए छोटे लाल वशिष्ठ जी महाराज ने सत्संग की अमृत वर्षा की। उन्होंने महाराज जी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए एक बनो नेक बनो का संदेश भी दिया। कहा कि हमें महाराज जी की सीख को हर व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान आचार्य शशि शर्मा ने आए हुए श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंजू चौधरी, नीलम क्वात्रा, दिनेश शर्मा, गरिमा, उमा टंडन, मिथिलेश, मधु, राजकुमारी, पूनम शर्मा, संध्या, रेखा गुप्ता, विशाल क्वात्रा आदि सहित भारी तादात में श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ममता शर्मा ने किया। फोटो सहित

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...