लखनऊ, नवम्बर 5 -- लखनऊ। पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने मुख्तार अंसारी के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बनाए गए घर गरीबों को देने के क्षण को परम संतोष देने वाला समय बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि माफिया के चंगुल से सार्वजनिक जमीनों को छुड़ाने के अभियान में शुरू हुआ काम बुधवार को गरीबों के लिए घरों में तब्दील हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दृष्टि के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के 72 लोग अब इस जमीन पर बने घरों में रहेंगे। इस जमीन पर काफी माफिया का कब्जा था। उन्होंने लिखा कि इस परिवर्तनकारी यात्रा में राज्य तंत्र का हिस्सा होने का उन्हें भी सौभाग्य मिला। माफिया से आम आदमी तक परिवर्तन का चक्र पूरा हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...