साहिबगंज, अप्रैल 15 -- कोटालपोखर प्रतिनिधि। प्रकृति पर आधारित सतवानी का पर्व सोमवार को क्षेत्र में परम्परागत ढंग से मनाया गया । मौके पर महिला व पुरुषों ने सुबह स्नान ध्यान कर पूजा अर्चना की । उसके बाद चना सत्तू और आम का टिकोला छूकर पंडित को दान किया । उसके बाद चना के सत्तू व आम के टिकोला का चटनी बना कर सेवन किया । सतवानी पर्व को लेकर स्थानीय बाजार में सतू के दुकान में खरीदारी की भीड़ लगी थी । चना के सतू की कीमत में उछाल देखी गयी । चना के सतू 150 रुपए किलो बिका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...