हल्द्वानी, सितम्बर 18 -- परमिट 16 किमी का, फिटनेस सेंटर 100 किमी दूर - फिटनेस सेंटरों की मनमानी से बेहाल हजारों ऑटो-टैक्सी चालक - पीपीपी मोड पर फेल अस्पतालों की तरह फिटनेस व्यवस्था भी निजी हाथों में कैद - रामनगर में एआरटीओ दफ्तर होने पर भी हल्द्वानी-रुद्रपुर भेजे जा रहे वाहन, गुस्से में यूनियनें 05 : हजार वाहन करीब रामनगर स्थित एआरटीओ कार्यालय में पंजीकृत 03 : जगह हल्द्वानी, रुद्रपुर और टनकपुर में निजी फिटनेस सेंटर संचालित फिटनेस मनमानी हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड में पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर संचालित सरकारी अस्पतालों की नाकामी का खामियाजा जनता पहले ही भुगत रही है। अब सरकार ने परिवहन व्यवस्था को भी उसी राह पर धकेल दिया है। रामनगर में एआरटीओ दफ्तर मौजूद होने के बावजूद एक अगस्त से हजारों वाहन चालकों को फिटनेस जांच...