अररिया, जुलाई 3 -- जोगबनी, हि प्र। बुधवार को मीरगंज स्थित परमान नदी में डूबने से एक 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई । मृतक की पहचान जोगबनी नगर परिषद अंतर्गत अमोना वार्ड नंबर 20 निवासी मोहम्मद हन्नान के रूप में हुई है । परिजनों के मुताबिक वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। मंगलवार को मीरगंज स्थित लोहे के पुल के आसपास भटक रहा था इसी दरमियान उसका पांव पानी में फिसल गया घर पानी में फिसल जाने की वजह से वह डूब गया। हो हल्ला होने पर काफी लोग एकत्रित हो गए । स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जब तक उसे नदी से निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना उसके परिजन को दी मौके पर परिजन पहुंचकर शव को घर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...