मिर्जापुर, दिसम्बर 28 -- नरायनपुर,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के छोटा मिर्जापुर स्थित वृक्षोपल्ली सेवा आश्रम के महंत स्वामी रामानंद महाराज ने शुक्रवार को अपने गुरु परमानन्द महाराज की 110 वीं जयंती मनाया। इस मौके पर वाराणसी, मिर्जापुर , प्रयागराज समेत कई शहरों के साधु - संतों के अलावा भक्त एवं दर्शनार्थी उपस्थित रहे। आश्रम में सुबह से ही भक्तजनों का आना-जाना लगा रहा। संत - महात्माओं का दर्शन कर लोग अभिभूत हो गए। कार्यक्रम का शुभारंभ काशी मंडल के कोतवाल बाबा स्वामी मोहनदास ने श्री राम जय जय राम के मंत्रोच्चारण से किया। इस अवसर पर स्वामी रामानंद महाराज ने सभी साधु - संतों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।पत्ती बाबा ने भक्त जनों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मैं बचपन से गुरुजी के शरण में रहकर शिक्षा - दीक्षा प्राप्त किया। मुझे मेरे ब्रह्मलीन ...