चाईबासा, जून 6 -- चाईबासा। ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले परमानंद बिरुली ने 12 वीं कला की परीक्षा में 439 अंक लाकर जिले में छठा स्थान प्राप्त किया है। वह टाटा कॉलेज का टॉपर है। तांतनगर प्रखंड के सेरेंगबिल गांव के रहने वाले परमानंद के पिता मानकी बिरुली का चार वर्षों पूर्व निधन हो गया था। मां तुड़सी बिरुली गांव में रहती हैं और खेती-बारी देखती हैं। पिता के निधन के बाद स्थितियां परमानंद के लिए थोड़ी विपरीत हुई, लेकिन भाई बाल्मीक बिरुली ने स्थिति को संभाल लिया। वह मुंबई में नौकरी करने लगा और परमानंद को उसका सहयोग प्राप्त होने लगा। परमानंद पहले स्नातक करना चाहता है, फिर आगे वह कम्पटीशन की तैयारी करेगा और गुरुजनों की सलाह लेकर आगे का मार्ग तय करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...