बेगुसराय, अप्रैल 24 -- बलिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत से 12 वर्षीय छात्र के लापता होने की सूचना छात्र के पिता के द्वारा लिखित आवेदन स्थानीय थाना को दिया है। पुलिस मामले की छानबीन एवं लापता युवक की तलाश में जुट गई है। थाना को दिए गए आवेदन में परमानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 हुसैना दियारा निवासी दीपक महतो ने बताया है कि 23 अप्रैल की सुबह में उसका पुत्र बिट्टू कुमार सुबह सात बजे घर से बाहर खेलने के लिए निकला था जो देर शाम तक नहीं लौटने पर घर वालों के द्वारा पड़ोस के गांव एवं रिश्तेदारों के यहां पता लगाया। पता नहीं चलने पर थाना को आवेदन देकर गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...