बदायूं, फरवरी 7 -- गांव रायपुर बुजुर्ग में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक शिशुपाल शास्त्री ने भगवान कृष्ण के जन्म एवं लीलाओं की कथा सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कथावाचक ने कहा कि परमात्मा ही परम सत्य है। जब हमारी वृत्ति परमात्मा में लगेगी तो संसार गायब हो जाएगा। प्रश्न यह है कि परमात्मा संसार में घुले-मिले हैं तो संसार का नाश होने पर भी परमात्मा का नाश क्यों नहीं होता। इसका उत्तर यही है कि भगवान संसार से जुड़े भी हैं और अलग भी हैं। इस मौके पर दरियाव सिंह, रवि शंकर, सुभाष चंद्र, सत्यपाल सिंह, नीरज कुमार, गुड्डू, रमन पाल, राकेश कुमार, मंयक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...