नई दिल्ली, मई 20 -- परमात्मा को पाने का एकमात्र मार्ग प्रेम: ज्ञान से आप ईश्वर के स्वरूप को तो जान सकते हैं लेकिन उसकी प्राप्ति नहीं कर सकते। ईश्वर को पाने का सहज-सरल उपाय है, ईश्वर के प्रेम में पड़ जाना। जब आप उनसे प्रेम करेंगे, तब आप स्वयं को उन्हें समर्पित कर देंगे और यह समर्पण ही ईश्वर की प्राप्ति है। मैंने अनुभव किया है कि जीवन इससे कहीं अधिक गहनतर है। उससे अधिक अद्भुत है। जब आप ईश्वर को जान लेते हैं, तब कोई दुख नहीं रह जाता। जिनसे आपने प्रेम किया और वे मृत्यु में समा गए, वे सब शाश्वत जीवन में फिर आपके साथ होंगे। केवल प्रेम ही ईश्वर को पकड़ने का एकमात्र रास्ता है। ईश्वर पर ध्यान लगाएं और गहन प्रार्थना करें, "हे प्रभो!, मैं आपके बिना नहीं रह सकता। आप मेरी चेतना के पीछे विद्यमान शक्ति हैं। मैं आपसे प्रेम करता हूं। मुझे दर्शन दें।" उनका...