सुपौल, मई 11 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। 20 वीं सदी के संत सदगुरू महर्षि मेंही परमहंस की 140 वीं जयंती समारोह 11 मई रविवार को मनाई जाएगी। सुड़ियारी स्थित संतमत सत्संग भवन में आयोजित होने वाले जयंती समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। संतमत सत्संग कमेटी के मंत्री संतोष कुमार समीर ने बताया कि सुबह 6 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। गाजे बाजे के साथ गुरु महाराज के चित्र के साथ निकलने वाली शोभायात्रा पंचायत के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुन: सत्संग मंदिर पहुंचेगी। शोभा यात्रा में सत्संग प्रेमी शामिल होंगे। प्रात: 7:30 से स्तुति विनती, पाठ, आरती होगी। इसके बाद संत मेंही सदगुरु महाराज की तस्वीर पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम होगा। पुष्पांजलि होने के बाद प्रसाद वितरण होगा। 11 बजे दिन से सामूहिक भंडारा का कार्यक्रम होगा जिसमें हजारों श्रद्धालु भक...