कानपुर, मई 24 -- कानपुर दक्षिण। परमपुरवा में शनिवार शाम एक टेंट के गोदाम में आग लग गई। लपटें उठती देख टेंट हाउस कर्मचारियों ने काबू पाने का प्रयास करते हुए पुलिस को सूचना दी। दमकल की एक गाड़ी ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। जूहीं इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा ने बताया कि परमपुरवा, बसंती नगर इलाके में जूही हमीरपुर रोड निवासी कमलेश गुप्ता का टेंट हाउस का गोदाम है। शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई और टेंट के कपड़े जलने लगे। कर्मचारियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए पुलिस को सूचना दी। दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। कोई जनहानि नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...