खगडि़या, नवम्बर 25 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि अंचल कार्यालय में पदस्थापित एक लिपिक के विरुद्ध सीओ हरिनाथ राम ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में लिपिक निरंजन कुमार सिन्हा को आरोपी बनाया गया है। जो वर्तमान में खगड़िया जिला परिषद कार्यालय में पदस्थापित है। बताते चलें कि बन्देहरा निवासी अनिल सिंह उर्फ महेन्द्र नारायण सिंह ने परबत्ता अंचल कार्यालय से दाखिल खारिज वाद का नकल मांगा था, लेकिन अंचल कार्यालय ने आवेदक को सूचित किया कि उक्त फाइल कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। तत्पश्चात आवेदक ने लोक शिकायत निवारण के तहत परिवाद दायर किया। इस परिवाद में गत 7 अक्टूबर को आदेश पारित किया गया कि संबंधित कर्मी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर लोक शिकायत निवारण कार्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया गया। बताया जाता है कि संबंधित अभिलेख का संध...