खगडि़या, जुलाई 6 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि मड़ैया पुलिस ने छपमारी कर नशे की हालत में दो युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक पसराहा थाना क्षेत्र के भोरकाठ गांव निवासी सुरेश मंडल के पुत्र अमन कुमार, गुरुदेव मंडल के पुत्र धीरज कुमार व कुर्सेला थाना क्षेत्र के कुर्सेला बाजार निवासी लुरो मंडल का पुत्र सुमन कुमार बताया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर सभी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। इधर थानाध्यक्ष मो फिरदोस ने बताया की कानूनी प्रक्रिया बाद सभी को न्यायिक अभिरक्षा में खगड़िया भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...