खगडि़या, अगस्त 3 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि जिला अपिलीय प्राधिकार के आदेश के आलोक में मध्य विद्यालय विष्णुपुर में कार्यरत शिक्षक रविश कुमार का स्थानांतरण मध्य विद्यालय हरिणमार कर दिया गया। स्कूल से विरमित होकर नये स्कूल में अपना योगदान कर चुके हैं। बताया जाता हैं शिक्षक रविश कुमार द्वारा अवमानना वाद -02/2024 लाया गया था। इसके आलोक में जिला अपिलीय प्राधिकार द्वारा स्थानांतरण का आदेश दिया गया है। यह आदेश 26 जुलाई 2025 को निर्गत आदेश के आलोक में परबत्ता बीडीओ सह शिक्षा सचिव प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा नए विद्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। गोलीकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार परबत्ता, एक प्रतिनिधि मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा गांव स्थित मैदान के पास हुई गोली कांड के मुख्य नामजद को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया क गिरफ्तार नाम...