बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- परदादा-परदादी स्कूल में 25 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में देश-विदेश से आए 500 अतिथियों ने भाग लिया। स्कूल प्रबंधन ने बालिकाओं को शिक्षित बनाने व महिलाओं के सशक्तिकरण करने की प्रतिबद्धता को दोहराया। रविवार को परदादा-परदादी एजुकेशनल सोसाइटी ने अपने 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया। प्रधानाचार्य के. के. शर्मा ने बताया कि वर्ष 2000 में संस्थापक स्व. वीरेंद्र सैम सिंह द्वारा संस्थान की नीम रखी गई थी उस समय मात्र 31 लड़कियों थी। आज विद्यालय में 3900 से अधिक लड़कियां निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रही है। सोसाइटी के अध्यक्ष लोकेंद्र पाल सिंह ने कहा कि सोसाइटी का उद्देश्य सामाजिक व आर्थिक रूप से वंचित ग्रामीण लड़कियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर वीरेंद्र सैम सिं...