बागपत, जुलाई 21 -- लुहारी गांव निवासी कावड़िया अपने पिता साथ के छोटी रिक्शा कावड़ लाया है। बताया कि छोटा कावड़िया अपने 107 साल के परदादा व दादी को जलाभिषेक के लिए कावड़ लाया है। लुहारी गांव निवासी रामकेश का छह वर्ष का बेटा सूर्य अपने परदादा बाबूराम 107 वर्ष व दादी सितलोदेवी 96 वर्ष के लिए हरिद्वार कावड़ लाया। सूर्य ने बताया कि वह पुरा महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के बाद अपने परदादा व दादी का जलाभिषेक कराएंगे। सूर्य के साथ उसके पिता रामकेश और चाचा सूरज साथ चल रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...