पलामू, जून 3 -- हैदरनगर। पशुपालन विभाग की हैदरनगर इकाई ने पशुओं को खुरहा और चेचक बीमारी जैसी संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरु किया है। अभिशन में शामिल टीका कर्मी सह केन्द्र प्रभारी संतोष कुमार शर्मा एवं कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन अनुज कुमार सिंह ने बताया कि पशु पालकों के हित में यह कार्यक्रम 18 जुलाई तक चलेगा। इसमें गर्भवती व बीमार को छोड़ अन्य सभी स्वस्थ पशुओं को टीका दिया जायेगा। एलएसडी का टीका भैंसों को छोड़ अन्य सभी पशुओं को लगाया जा रहा है। टीका कर्मियों के सहयोग में भ्रमण कर रहे पंचायत समिति सदस्य गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य पशुओं को रोगमुक्त और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...