पलामू, जून 20 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। हैदरनगर के परता पंचायत में गुरुवार को ग्राम पंचायत में पीसीसी का शिलान्यास प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने संयुक्त रुप से किया। परता कोठी टोला पर हबीब अंसारी के घर के पास पीसीसी पथ, कबरा खुर्द में राजमुनी चौधरी के घर से परसन पासवान के घर तक पीसीसी पथ और परता में ही बंशीधर दूबे के घर से बच्चू राम के घर होते पानी टंकी तक नाली निर्माण का शिलान्यास किया गया। इसके निर्माण से लोगों को आवागमन में सुविध व नारकीय स्थिति से उबारा जा सकेगा। कार्यक्रम में बीडीओ विश्व प्रताप मालवा, प्रखंड प्रमुख कलावती देवी, मुखिया कमल कुमार पासवान, संतोष कुमार सिंह व जितेन्द्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य गुप्तेश्वर पांडेय, समाजसेवी प्रेमतोष सिंह, मनबरती देवी, सिनेश राम, जॉनी सिंह शामिल हैं। इस मौके पर संबधित लाभुकों में मो. सबीर अंसारी,...