लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ। मानकनगर के मेंहदी खेड़ा स्थित घर में परचून व्यापारी वीरू यादव (42) ने सोमवार रात जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक वीरू पत्नी नीलम व बेटा और बेटी के साथ रहते थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। छत से गिरकर युवक की मौत मलिहाबाद। मलिहाबाद के बजरिया में मंगलवार देर शाम छत से गिरकर ओम प्रकाश राजपूत (40) की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ओम प्रकाश दिल्ली में फैक्ट्री में कपड़े सिलाई का काम करता था। कुछ दिन पहले ही वह मलिहाबाद स्थित अपने घर लौटा था। मंगलवार शाम को ओम प्रकाश घर की छत पर बैठा था। तभी अचानक वह छत से नीचे सड़क पर आ गिरा। आसपास के लोग सीएचसी मलिहाबाद ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार मे पत्नी सुमन, बेटा सनी और...