हापुड़, दिसम्बर 9 -- क्षेत्र के गांव दौताई स्थित गढ़ रोड राव भट्ठे के पास स्थित परचून की दुकान पर सिगरेट न मिलने पर दो युवकों द्वारा दुकानदार को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा है। एएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव दौताई निवासी तनु ने बताया कि उनके पति दुष्यंत गांव में ही परचून की दुकान चलाते हैं। सात दिसंबर की शाम करीब सात बजे मोटरसाइकिल से आए दो युवक दुकान पर पहुंचे और सिगरेट की मांग की। मांगी गई ब्रांड की सिगरेट दुकान में उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी गई।इसी बात पर नाराज होकर युवकों ने विवाद शुरू कर दिया और अचानक जान से मारने की नीयत से दुष्यंत पर गोली चला दी। गोली उनके दाएं गाल पर लगी, जिससे वे गंभीर...