पीलीभीत, मई 17 -- गांवों में बाइक से फेरी लगाकर लोगों का उपचार करने और किराने की दुकान पर प्रेथ्टिस करने वाले झोलाछाप को प्रसारी चिकित्साधिकारी ने पकड़ लिया। झोलाछाप को पलिस के हवाले किया गया है। इसके अलावा दो अन्य क्लीनिकों पर नोटिस चस्पा किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव टांडा छत्रपपति में एक युवक द्वारा किराने की दुकान पर बैठकर लोगों को दवा देने असैर फेरी लगाकर उपचार करने की शिकायत हुर्द थी। इसपर शुक्रवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी गांव में जांच करने पहुंचे। टीम को देखकर झोलाछाप भागने लगा। इसपर उसको दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इसके अलावा बंडा रोड पर दो क्लीनिकों को चेक किया गया।इसमें एक बंद था तो दूसरा चल रहा था। दोनों के यहां नोटिस चस्पा कर दो दिन के भीतर वैद्य प्रपत्रों के साथ बुलाया गया है। न आने पर आगे...