बदायूं, अक्टूबर 2 -- बिल्सी। क्षेत्र के सुकटिया गांव में परचून की दुकान पर अवैध रूप से शराब बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी दीपक को अवैध शराब ले जाते हुए दबोच लिया। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का आधार बनाकर बुधवार को आरोपी को पकड़कर उसकी तलाशी ली गई। आरोपी के कब्जे से कुल 45 पव्वे देशी शराब बरामद हुए। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम दीपक निवासी सुकटिया बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी को थाना स्तर पर जमानत दे दी। कोतवाल ने कहा कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगातार नज़र रखी जा रही है और सोशल मीडिया की मदद से ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...