बदायूं, दिसम्बर 13 -- मुजरिया, संवाददाता। थाना क्षेत्र के वितरोई धर्मशाला स्थित परचूनी की दुकान में देर रात अचानक आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने आग का पता चलते ही तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी और पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। दुकानदार सोनपाल निवासी सुजातगंज पस्तौर थाना सहसवान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर यूपी 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचे। पीआरबी चालक ने तुरंत थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकानदार ने बताया कि आग में लगभग चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, ...