बरेली, अक्टूबर 9 -- शाही। गुरुवार को परचई गांव में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया। गांव के ललिता प्रसाद और धर्मेंद्र कुमार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। उनमें जमकर लाठी-डंडे चले । मारपीट में धर्मेंद्र कुमार, रतिराम, छोटेलाल और ललिता प्रसाद घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल को भेज दिया । पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...