कानपुर, दिसम्बर 22 -- कोहरे का आगाज शुरू होते ही सोमवार को संरक्षा टीम ने कानपुर सेंट्रल से इटावा रेल खंड का निरीक्षण किया। टीम ने परख यान (निरीक्षण यान) से ट्रैक, समपार रेल क्रॉसिंग, बैलास्ट औऱ ट्रैक ज्वाइंटर, जॉगल प्लेट समेत कई उपकरणों को परखा। वहीं, समपार रेल क्रॉसिंग पर गेटमैन से भी जानकारी ली। संरक्षा आडिट टीम कानपुर सेंट्रल से प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी (एनसीआर) जेसीएस बोरा के नेतृत्व में निरीक्षण किया। पनकीधाम - भाऊपुर खंड में समपार फाटक संख्या 83 पर गेटमैन से संरक्षा बिंदुओं के बारे में जानकारी ली। मैथा - रूरा खंड में पुल संख्या 304 तथा गोलाई संख्या 17 का निरीक्षण किया। इसके बाद फफूंद स्टेशन एवं फंफूद स्टेशन यार्ड के पॉइंट्स एंड क्रॉसिंग संख्या 297 बी का ऑडिट किया। इस मौके पर मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (मॉनिटरिंग), मुख्य सिग्नल इंज...