रांची, दिसम्बर 5 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के पहाड़ टोली गांव में अघन पूर्णिमा के अवसर पर प्रति वर्ष आयोजित होने वाला पाठ पहाड़ दो दिवसीय मुंडारी खुटकटी मेला शुक्रवार को बड़े उत्साह और पारंपरिक धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। क्षेत्र के आदिवासी समाज की सांस्कृतिक पहचान माने जाने वाले इस मेले में हजारों ग्रामीणों ने शिरकत कर परंपरा का आनंद उठाया। मेले के मुख्य अतिथि खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा, तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया और विशिष्ट अतिथि झामुमो जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि रीझ-रंग मनाने की यह पारंपरिक जतरा हमारी सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे लोग वर्षों से हर्षोल्लास के साथ मनाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समुदाय को एकजुट रखते हैं और युवा प...