बेगुसराय, जुलाई 6 -- बखरी। मुहर्रम पर्व के अवसर पर रविवार को बखरी प्रखंड क्षेत्र में परंपरागत रूप से अखाड़ा जुलूस निकाला गया। इस दौरान युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जुलूस की शुरुआत स्थानीय इमामबाड़ा से हुई। बखरी नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा। इस दौरान अखाड़ा में शामिल युवाओं ने तलवारबाज़ी, लाठी चलाना और हैरतअंगेज कलाबाज़ियां दिखाईं। ताजिया और झूलों के साथ निकल रहे इस जुलूस को देखने के लिए भारी संख्या में लोग सड़कों के किनारे जमा थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...