रांची, अगस्त 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। केंद्रीय सरना संघर्ष समिति की बैठक बुधवार को कांके रोड स्थित कार्यालय में हुई। इसमें करम पूजा की तैयारी पर चर्चा की गई। अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि करम पूजा आदिवासियों का महत्वपूर्ण त्योहार है, जो प्रकृति से जुड़ा है। पूजा भादो एकादशी को होगी। अखड़ा में विधि-विधान से करमदेव को गाड़ा जाएगा। करम पूजा की कहानी पाहन कहेंगे। कहा, अखड़ा में उत्सव को परंपरागत तरीके से मनाएं। करमदेव की पूजा अनादि प्रार्थना से शुरू करें। तीन सितंबर को उपवास और रात्रि में पूजा होगी। चार को परना और पांच को विसर्जन होगा। इसको लेकर समिति ने शहर के सभी अखड़ा की साफ-सफाई कराने की मांग सरकार से की। मौके पर शोभा तिर्की, सुनिता उरांव, संगीता गाड़ी, पिंकी उरांव, सती तिर्की, अनिता उरांव, बसंती कुजूर, कुईली उरांव, भानु उरांव, वृधी उर...