साहिबगंज, अक्टूबर 6 -- बोरियो। प्रखंड व इसके आसपास के विभिन्न प्रक्षेत्रों में धन व वैभव की देवी माँ लक्खी की पूजा आज सोमवार को परमपरागत ढ़ग से मनाई जा रही है। बोरियो पुराना दुर्गा मंदिर के प्रांगण में लक्खी की प्रतिमा स्थापित की गयी है। संध्या काल में लक्खी की पूजा-अर्चना की गयी। विशेषकर बंगाली परिवार के लोगों द्वारा लक्खी की पूजा-अर्चना की गयी। पूजा में दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। लक्खी की पूजा बंगाली समाज के लोगों ने धुमधाम से की। सुबह से हीं श्रद्धालुओं ने उपवास रख कर पूजा-अर्चना की। फल-फूल के अलावे मां लक्खी को चुड़ा-गुड़, खीर-पू, नारियल का लडडू आदि का भोग लगाया गयाI मान्यता है कि मां लक्खी की पूजा करने से धन एवं वैभव में वृद्धि होती है। मौके पर पूजा समिति के बासुकी रक्षित, मनोज रक्षित, सीता राम रक्षित, अटल दत्ता, असीम दत्ता, राज क...