गंगापार, सितम्बर 5 -- ईद मिलादुन्नवी परंपरागत ढंग से खुशी के साथ मनाया गया। इस मौके पर सिरसा स्थित मस्जिद के आसपास लाइट व झालर से सजाया गया था। खुशी के मौके पर पहुंचे डीसीपी यमुनापार विवेक चन्द्र यादव ने लगभग आधे घंटे तक सिरसा कस्बे में रहकर हिन्दू मुस्लमान भाईयों से मिल त्योहार को खुशी के साथ मनाने की बात कही। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल सिंह, चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पांडेय के अलावा भारी पुलिस बल तैनात रहा। दो दिन पहले सिरसा कस्बे में किसी बात को लेकर दोनों समुदायों में बातचीत हो गई थी, आपसी मनमोटाव को देखते हुए डीसीपी यमुनापार के निर्देश पर एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने सिरसा पुलिस चौकी में दोनों समुदायों के लोगों के साथ बैठक कर रखी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...