सिद्धार्थ, अगस्त 16 -- बिस्कोहर। नगर पंचायत बिस्कोहर क्षेत्र में मोहर्रम का चेहल्लुम शुक्रवार को पूरी परंपरा और आस्था के साथ मनाया गया। पश्चिम टोले से शाम तीन बजे ताजिया जुलूस निकला जो परंपरागत मार्गों से गुजरते हुए शाम सात बजे दलपतपुर स्थित कर्बला पहुंचा। कर्बला मैदान में बने चौक पर ताजियों को रखकर फातिहाख्वानी की गई और अकीदतमंदों ने अमन-चौन की दुआ मांगी। इसके बाद ताजियों को ठंडा किया गया। चेहल्लुम मेले में सुबह से ही दुकानों पर रौनक रही। मेले में उमड़ी भीड़ खरीदारी करती नजर आई। इस दौरान नगर पंचायत के पश्चिम मोहल्ले सहित विभिन्न स्थानों से आधा दर्जन ताजिए कर्बला लाए गए। अकीदतमंदों ने ताजियों पर शिरनी चढ़ाकर श्रद्धा प्रकट की। सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर विपिन प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मुस्तैद रहे। आयोजन में अनीता, रम...