बहराइच, दिसम्बर 15 -- पयागपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वाधान में 20 दिसंबर को उच्च प्राथमिक विद्यालय पयागपुर के खेल मैदान में विधायक खेल स्पर्धा आयोजित किया जायेगा। एथलेटिक्स वॉलीबॉल, कबड्डी एवं वेट लिफ्टिंग आदि प्रतियोगिाएं आयोजित होंगी। विधायक खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों को युवा शक्ति डाट इन पर पंजीकरण कराना होगा। इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों को प्रतिभाग करते समय आधार कार्ड की क्षायाप्रति लाना अनिवार्य है। बिना पंजीकरण व आधार कार्ड की क्षाया प्रति के खिलाड़ी को प्रतिभाग नहीं करने दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के मोबाइल नंबर 9169162341 पर संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...