बहराइच, जनवरी 28 -- बहराइच, संवाददाता। पयागपुर के तहसीलदार को एक आरटीआई कार्यकर्ता ने पत्र भेजकर आठ बिंदुओं पर सूचना मांगी थी, लेकिन तहसीलदार की ओर से न तो सूचना उपलब्ध कराई गई और न ही वह आयोग में उपस्थित हुए। जिस पर राज्य सूचना आयुक्त ने 25 हजार का जुर्माना लगाया है। पयागपुर थाना क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी ननकऊ प्रसाद आईटीआई एक्टिविस्ट हैं। उन्होंने 14 अक्टूबर 2022 को तहसीलदार पयागपुर को पत्र भेज कर आठ बिंदुओं पर सूचना मांगी थी। तहसीलदार की ओर से सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई। आरटीआई कार्यकर्ता ने आयोग में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई। राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चन्द्र सिंह ने नोटिस भेज कर तहसीलदार से जवाब मांगा। तहसीलदार ने संज्ञान नहीं लिया। इस पर आयोग ने तलब किया, लेकिन आयोग में न तहसीलदार उपस्थित हुए और न ही किसी कर्मचारी को भेजा। जिस प...