अंबेडकर नगर, जनवरी 28 -- अम्बेडकरनगर। महिलाओं/बालिकाओं में सुरक्षा सशक्तिकरण एवं विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग की ओर से चलाया जा रहा मिशन शक्ति अभियान जारी है। सोमवार को महिला पुलिसकर्मियों ने बालिकाओं एवं महिलाओं को पम्पलेट देकर जागरूक किया और आपात स्थिति में सीयूजी नम्बरों के अलावां हेल्पलाइन नम्बरों का प्रयोग करने की सलाह भी दी। प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित होने का आह्वान भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...