दरभंगा, अगस्त 8 -- दरभंगा। पब्लिक स्कूल दरभंगा बेला प्रांगण में भाई-बहन के बीच पारंपरिक रूप से मनाए जाने वाले त्योहार रक्षाबंधन को इस वर्ष एक अनोखे और सार्थक तरीके से मनाया गया। इस उत्सव का एक मुख्य आकर्षण राखी बनाने की कार्यशाला थी। सभी कक्षाओं के छात्रों ने इस रचनात्मक गतिविधि में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव डॉ बीके मिश्रा ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के निदेशक राहुल मिश्रा ने बच्चों के प्रयास को सराहा तथा प्राचार्य ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...