रिषिकेष, अक्टूबर 16 -- भानियावाला हरिद्वार रोड स्थित श्रीगुरु राम राय पब्लिक स्कूल के कार्यालय में गुरुवार तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। दफ्तर में आग लगते ही स्कूल परिसर के सुरक्षा कर्मियों में अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने पूरे कार्यालय को चपेट में लिया, जिसके चलते कार्यालय में रखे कीमती सामान, दस्तावेज जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया है कि यह घटना गुरुवार सुबह करीब पांच बजे हुई। स्कूल के कार्यालय से सुरक्षाकर्मी ने धुआं उठता देखा तो फौरन इसकी सूचना लालतप्पड़ फायर स्टेशन को दी। करीब दस मिनट में मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस बीच कार्यालय में रखा फर्नीचर, कंप्यूटर, प्रिंटर, फोटोस्टेट मशीन, सी...