सुपौल, मार्च 1 -- जदिया। पुलिस सप्ताह पर हाई स्कूल जदिया के मैदान में गुरुवार को पुलिस एकादश बनाम पब्लिक एकादश के बीच टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन को किया गया। इसमें पब्लिक एकादश की टीम ने पुलिस एकादश को 6 रनों से पराजित कर दिया। पब्लिक एकादश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 171 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस एकादश की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी। मौके पर एसडीपीओ विपीन कुमार,प्रभारी थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन, एएसआई उमेश पासवान, मनोज कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...