पलामू, अप्रैल 15 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना के पास आरबी पैलेस में रविवार की देर शाम स्व. पप्पू शौडिंक की तीसरा पुण्य तिथि मनाई गई। पप्पू, हरिहरगंज नवयुवक सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष रह चुके थे। भाजपा नेता बल्लू बलराम, दिलीप स्वर्णकार सहित कई व्यवसाइओ ने पप्पु के चित्र पर माल्यार्पण किया। बल्लू बलराम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पप्पू धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे, उनकी कमी सभी को हमेशा खलेगी। मौके पर रिंकू शौंडिक, सीताराम चौधरी, संजीव कुमार, निरंजन प्रसाद, पवन कुमार, राजेश शौंडिक आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...