मोतिहारी, जुलाई 1 -- तेतरिया ,निसं। सांसद पप्पू यादव सोमवार को राजेपुर थाना क्षेत्र के रानीपटी गांव पहुंचे। जहां विनोद कुमार यादव के पुत्र स्नातक छात्र अभिषेक कुमार को अपराधियों द्बारा साजिश रच कर निर्मम तरीके से की गई हत्या की कड़ी निन्दा करते हुए मृतक के पिता विनोद कुमार यादव, मां रीता देवी, पत्नी चंचला देवी,भाई सहित परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। सांसद ने कहा कि बिहार में वारदात बढ़ गई है। प्रतिदिन हत्या, लूट, अपहरण थमने के बजाये बढ़ गया है। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस हत्या की जांच के लिए एसआईटी की गठन के लिए राजपाल को पत्र लिखेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए वे खड़ा रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...