नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- नई दिल्ली। थिएटर प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। पन्ना भारत राम थिएटर फेस्टिवल 17 से 22 दिसंबर तक एसआरसीपीए में हर शाम 6:30 बजे आयोजित होगा। छह दिवसीय उत्सव में दर्शकों को कालजयी नाटकों, दमदार निर्देशन और उत्कृष्ट अभिनय का अनुभव मिलेगा। आयोजन में ड्रामा, संगीत और मनोरंजन का अनोखा संगम प्रस्तुत किया जाएगा। आयोजकों का कहना है कि यह मंच नए कलाकारों के लिए भी बड़ा अवसर है। आयोजन समिति ने अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...