अलीगढ़, मई 26 -- फोटो.. अलीगढ़। हरदुआगंज पनेठी में शनिवार को गोवंश अवशेष की सूचना पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन के लोगों ने चालक व मीट कारोबारियों के साथ मारपीट की थी। इस मामले को लेकर विहिप ने सोमवार को रामघाट रोड स्थित होटल में प्रेसवार्ता कर अपना पक्ष रखा। विभाग मंत्री मुकेश राजपूत ने कहा कि जो घटना पनेठी पर हुई, उसमें विश्व हिंदू परिषद या बजरंगदल का कोई लेना देना नहीं है। जो घटना घटित हुई उसमें मांस ले जाने के लिए नियम और कानून लागू हैं। उनका अनुपालन नहीं किया गया। इससे पूर्व में भी दस पंद्रह दिन पहले भी एक घटना घटित हुई है। जिसमें मांस की कुछ अफवाह थी ऐसा सूत्रों का कहना था। इस घटना में खुले में मीट जा रहा था जिसके कारण अफवाह फैली और क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश पनपा। इसके चलते घटनाक्रम हुआ। मांस किसका है वह अभी जांच का विषय है। जांच में म...